डाक विभाग द्वारा पंचायत भवन वंडु में 06 जून को विशेष कैम्प का आयोजन


धर्मशाला, 04 जून – भारतीय डाक विभाग द्वारा पंचायत भवन वंडु में 06 जून, 2022 को विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अधीक्षक, डाकघर, धर्मशाला ने बताया कि इस कैम्प में डाक विभाग से सम्बन्धित सभी योजनाओं जैसे डाकघर की विभिन्न जमा योजनाओं, आईपीपीबी की सुविधाएं, आधार सक्षम भुगतान प्रणाली, डाकघर की विभिन्न बीमा सुविधाओं, आधार कार्ड बनाना और आधार कार्ड में त्रुटियों को सही करने के कार्य किए जायेेंगे।
     उन्होंने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस कैम्प का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए उप डाकपाल, पंचरूखी से दूरभाष 01894-253965 पर सम्पर्क कर सकते हैं।