राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर बैठक का आयोजन

 

कुल्लू, 4 जून।

राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से मनाली एसडीएम कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कुल्लू जिला प्रशासन और लाहौल स्पीति जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया। उपायुक्त लाहुल स्पीति नीरज कुमार और उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग इस बैठक में विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस दौरान संबंधित अन्य विभागों के अधिकारियों को प्रस्तावित दौरे को लेकर विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए गए और तैयारियों का भी जायजा लिया गया।