सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग के सूचिबद्ध कलाकारों ने विभिन्न पंचायतों में लोगों को किया जागरूक


बिलासपुर  21 मई :- सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग द्वारा विशेष प्रचार अभियान के दौरान सूचीबद्ध कलाकारों ने विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी के तहत आने वाली ग्राम पंचायत दबट और मजारी में लोगों को सरकार की नीतियों व उपलब्धियों के बारे में चेतना कलामंच झंडुता, के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर प्रचार प्रसार किया गया।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के तहत चेतना कला मंच के कलाकारों ने नुक्कड नाटक व समूह गीत प्रस्तुत कर शगुन योजना, मुख्य मन्त्री रोशनी योजना, खेत संरक्षण योजना, बेटी है अनमोल तथा सहारा योजना की जानकारी के साथ साथ ‘‘ विकास की राह पर क्षितिज की ओर हिमाचल’’ समूह गीत भी प्रस्तुत किया।
इस विशेष अभियान के अर्न्तगत आज अमरज्योति सांस्कृतिक कलामंच घुमारवीं के कलाकारों ने  विधान सभा क्षेत्र झण्डुता की ग्राम पंचायत बडोल देवी के गांव ज्वाह तथा  ग्राम पंचायत बैरीमिंया में सरकारी की योजनाओं की जानकारी दी।
इसी प्रकार महांसगम थियेटर सांस्कृतिक ग्रुप बामटा के कलाकारों ने सदर विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रानी कोटला तथा निखारखन बासला     में मुख्यमन्त्री स्वाबलबन्न योजना, प्रधानमन्त्री तथा मुख्यमऩ्त्री आवास योजना,वृद्वा पैन्शन योजना, आयुष्मान एवं हिमकेयर आदि योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। नटराज संस्कृतिक कला मंच घुमारवीं के सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने नुक्कड नाटकों, गीत संगीत व लोक गाथाओं के माध्यम से विधान सभा क्षेत्र घुमारवीं कीे ग्राम पंचायत  कसारू तथा कोटलू ब्राहमणा में लोगों को जल जीवन मिशन, नशानिवारण एवं कोविड-19 के प्रति जागरूक बारे जानकारी दी।
विशेष प्रचार अभियान के दौरान कलाकारों द्वारा जिले में नुक्कड़ नाटकों, गीत संगीत के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों की जानकारी के साथ-साथ नशा निवारण तथा कोरोना के बचाव बारे म भी लोगों को जागरूक किया जायेगा।