कुल्लू । आज ग्राम पंचायत पोखरी के नागाधार में JNJ कप का शुभारंभ हुआ इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में ग्राम पंचायत कराड के उप प्रधान यशपाल सिंह नेगी ,ग्राम पंचायत रोपा के उप प्रधान जगदीश एवं बार्ड सदस्य कराड नीरज कुमार ने शिरकत की ।इस मौके पर उन्होंने jnj कप के सफल आयोजन के लिए 11000 की धन राशि दी।
इस मौके पर विशेष रूप से प्रधान ग्राम पंचायत पोखरी श्री भीमसेन ठाकुर जी उपस्थित रहे।