देश भर में 64 करोड़ 51 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए। स्वस्थ होने की दर 97 दशमलव पांच-एक प्रतिशत हुई।
नई दिल्ली। देशभर में कल एक दिन में सर्वाधिक एक करोड 33 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये गए। एक सप्ताह में ये दूसरी बार है जब एक करोड से ज्यादा टीके लगाए गए। स्वास्थ और परिवार कलयाण मंत्रालय ने बताया है कि देश में अब तक 65 करोड 41 लाख से अधिक टीके लगाए गए।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कोविड के रिकॉर्ड टीके लगाने की सराहना की है। ट्वीट संदेश में श्री ठाकुर ने कहा कि दैनिक आधार पर टीकाकरण कराने वालों की संख्या कई देशों की जनसंख्या से दुगुनी और तिगुनी है।
Post Views: 497