देश एक नज़र में

देश एक नज़र में
  1. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अफगानिस्‍तान की स्थिति के मद्देनजर विदेशमंत्री डॉ0 एस जयशंकर राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और वरिष्‍ठ अधिकारियों का एक उच्‍चस्‍तरीय दल का गठन किया।

  2. अमरीका ने काबुल से अंतिम विमान के रवाना होने के बाद अफगानिस्‍तान में 20 वर्ष से सैनिक मिशन को खत्‍म करने की घोषणा की।

  3. भारत ने कहा-अफगानिस्‍तान की जमीन का इस्‍तेमाल किसी दूसरे देश पर हमले या आतंकवादियों को पनाह देने के लिए नहीं करने दिया जाएगा।

  4. तीन महिला न्‍यायाधीशों सहित 09 नये न्‍यायाधीशों ने उच्‍चतम न्‍यायालय के न्‍यायाधीश के रूप में शपथ ली।

  5. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज असम में बाढ की स्थिति का जायजा लिया।

  6. राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 64 करोड पांच लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये। स्‍वस्‍थ होने की दर 97 दशमलव पांच तीन प्रतिशत हुई।

  7. दिल्‍ली, राजस्‍थान, तमिलनाडु और मेघालय में कल से स्‍कूल फिर खुलेंगे।

  8. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के कई इलाकों में मध्‍यम से तेज वर्षा।

  9. तोक्‍यो पैरालम्पिक में पुरूषों की दस मीटर एयर पिस्‍टल स्‍पर्धा में सिंहराज अदाना ने कांस्‍य पदक जीता।