सोलन। सोलन जिला के अर्की उपमण्डल के अन्तर्गत युवक मण्डल बथालंग को जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ युवक मण्डल के रूप में चयनित किया गया है। यह जानकारी नेहरू युवा केन्द्र सोलन की उपनिदेशक ईरा प्रभात ने आज यहां दी।
ईरा प्रभात ने कहा कि युवक मण्डल बथालंग को वर्ष 2020-21 के दौरान श्रेष्ठ सामाजिक गतिविधियां आयोजित करने के लिए यह पुरस्कार प्रदान जा रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस पर 25 जनवरी, 2022 को ऐतिहासिक ठोडो मैदान सोलन में युवक मण्डल बथालंग को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। युवक मण्डल बथालंग को 25000 रुपए का पुरस्कार तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।
Post Views: 311