सोलन। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण सोलन की बैठक 02 फरवरी 2022 को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय सोलन में आयोजित होगी। यह जानकारी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण सोलन के सचिव नरेन्द्र चैहान ने आज यहां दी।
उन्होंने सोलन जिला के सभी आॅप्ररेटर्ज से आग्रह किया है कि अपने ऐसे सभी आवेदन जिनमें क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण का निर्णय आवश्यक है को उचित दस्तावेज़ों सहित इस कार्यालय में 20 जनवरी, 2022 तक जमा करवा दें।
20 जनवरी, 2022 के उपरान्त प्राप्त एवं अधूरे आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
.0.
उन्होंने सोलन जिला के सभी आॅप्ररेटर्ज से आग्रह किया है कि अपने ऐसे सभी आवेदन जिनमें क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण का निर्णय आवश्यक है को उचित दस्तावेज़ों सहित इस कार्यालय में 20 जनवरी, 2022 तक जमा करवा दें।
20 जनवरी, 2022 के उपरान्त प्राप्त एवं अधूरे आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
.0.
Post Views: 253