20 तक बंद रहेगा पट्टा-अवाहदेवी सडक़ का कुछ हिस्सा

हमीरपुर 13 जनवरी। भोरंज उपमंडल में पट्टा-अवाहदेवी सडक़ के कुछ हिस्से (आरडी 8.420 से आरडी 8.470 तक) में इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं। इस कार्य के चलते उक्त सडक़ का कुछ हिस्सा 20 जनवरी तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखा गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए एसडीएम राकेश शर्मा ने बताया कि इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए पट्टा-अवाहदेवी सडक़ के कुछ हिस्से पर यातायात 20 जनवरी तक बंद रहेगा। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक भुंबलू दा घाट-बैलग-बस्सी सडक़ से आवाजाही कर सकते हैं।