राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित की जाएगी संगोष्ठी

हमीरपुर 12 नवंबर। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से 16 नवंबर को होटल हमीर में संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर भारतीय प्रेस परिषद ने चर्चा के लिए ‘हू इज नॉट अफ्रेड ऑफ मीडिया’ विषय दिया है। होटल हमीर में आयोजित की जा रही संगोष्ठी में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार इसी विषय पर चर्चा करेंगे।
दोपहर 12 बजे आरंभ होने वाली इस संगोष्ठी की अध्यक्षता उपायुक्त देबश्वेता बनिक करेंगी। जिला लोक संपर्क अधिकारी मीना बेदी ने पत्रकारों से इस संगोष्ठी में भाग लेने का आग्रह किया है।
-0-