आईटीआई ऊना में एक नवंबर से शुरू होंगी कक्षाएं

 

ऊना, 27 अक्तूबर: राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना व राजकीय महिला ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में सत्र 2021-22 में चयनित प्रशिक्षणार्थियों को 1 नवंबर से नियमित रूप से संस्थान में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह जानकारी राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना के प्रधानाचार्य इंजीनियर बीएस ढिल्लों ने देते हुए कहा कि प्रशिक्षु संस्थान में नियमित रूप से आने व निर्धारित वर्दी में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना को मध्यनजर रखते हुए मास्क, सैनेटाईजर व उचित सामाजिक दूरी जैसे नियमों की पालना भी सुनिश्चित की जाएगी।
-0-