बिलासपुर में आज इन स्थानों पर लग रहा टीका

बिलासपुर। सरकारी प्रवक्ता ने  कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 26 अक्तूबर को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लॉट बुक करने का समय 10 से 2 बजे तक का रहेगा।
उन्होंने बताया कि जिला में 26 अक्तूबर को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र भराडी, कुटेडा, हरलोग, हटवाड, प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र  भपयाड़, प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र सुसनाल, प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र बडडू सहानी, प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र लैह्डी सरेल, उप स्वस्थ्य केन्द्र लदा, पन्तेह्डा, मल्यावर, चोखाना, बाड़ी-माझेडवा, बधाघाट, नस्वाल, बैरी चौक, चुराड़ी, बल्ह चुराणी, डाहड, ग्राम पंचायत बैहना ब्रहमणा,  सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र झण्डुता, बरठी, तलाई, उप स्वस्थ्य केन्द्र सुन्हाणी, दसलेहडा, बलोह, गुगा गेहडवीं, पेहडवीं मुंडखर, धणी, भडोली कलां, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गेहडवीं, पनौल, ऋषीकेश, कलोल, मरोतन, भेडी़, आयुवेदिक स्वास्थ्य केन्द्र औहर, परनाली, प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र मण्डी मानवा, मलोखर, भजूं, नम्होल, छडोल, बग्गी सुंगल,   सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई,  उप स्वास्थ्य केन्द्र भेड़ी, धारटटोह,  चरणमोड, कुड्डी, बरणू, राजकीय आयुयवेर्दिक स्वास्थ्य केन्द्र कन्दरौर, बीडीटीएस बरमाणा चमयोण, दयोली, बामटा, तरेड, निचली भटेड, सलनु, चादपुर -1 में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक लोगों का करोना से बचाव हेतु टीकाकरण होगा। …….0…..