डीसी किन्नौर ने रली स्थित  मतदान केंद्र का निरीक्षण किया

रिकांगपिओ 21 अक्तूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने आज किन्नौर जिला के राजकीय प्राथमिक पाठशाला रली स्थित  मतदान केंद्र का निरीक्षण किया तथा निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्रों पर दी जाने वाली निर्धारित सुविधाओं बारे जानकारी हासिल की।
उन्होंने कहा कि जिले के मतदान केंद्रो पर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रैम्प बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देशानुसार सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं ताकि मतदान वाले दिन मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
.0.