01 से 07 अगस्त तक मनाया जाएगा विश्व स्तनपान सप्ताह

सोलन

महिला एवं बाल विकास विभाग सोलन के ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पदम देव शर्मा ने कहा कि प्रथम अगस्त से 07 अगस्त, 2025 तक ज़िला सोलन में विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित किया जाएगा।
डॉ. पदम देव शर्मा ने कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्तनपान व पोषण सम्बन्धी जानकारी के बारे में धातृ महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह का विषय ‘स्तनपान में निवेश, भविष्य में निवेश’ निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से धातृ महिलाओं को स्तनपान के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त ऊपरी आहार व माँ द्वारा अपने बच्चों की उचित देखभाल, कुपोषण, एनीमिया में कमी तथा नवजात शिशुओं को 06 माह तक केवल स्तनपान जैसे विषय पर भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।