शिमला।
स्कूल के छात्रों सहित अन्य कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति, निधि रस्तोगी होगी मुख्य आकर्षण
शिमला ग्रीष्मोत्सव 2025 का आयोजन 01 से 05 जून 2025 तक किया जा रहा है, जिसकी प्रथम सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ राज्यपाल हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ल द्वारा सायं 8 बजे किया जाएगा। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
ग्रीष्मोत्सव के पहले दिन स्कूलों के छात्र व स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रसिद्ध पार्श्व गायिका निधि रस्तोगी सांस्कृतिक संध्या की मुख्य आकर्षण होगी।
एनजेडसीसी पटियाला से 3 राज्यों के कलाकार भी होंगे शामिल
उन्होंने बताया कि उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला से 3 राज्यों के सांस्कृतिक दल भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे जिसमें हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर राज्य के दल शामिल रहेंगे।
ड्राइव अगेंस्ट ड्रग्स और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर आयोजित होंगी गतिविधियां
उन्होंने बताया कि शिमला ग्रीष्मोत्सव का आयोजन ड्राइव अगेंस्ट ड्रग्स और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की थीम पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में 01 जून को पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने दोपहर 4 बजे महानाटी का आयोजन किया जायेगा।