आनी। आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के उपलक्ष्य पर कुल्लू ज़िला के विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत कराड के अंतर्गत कोठी स्थित उचित मूल्य की दुकान मे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र लोगों को अनाज से युक्त बैग वितरित किये गए। खाद्य सहकारी समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के उप प्रधान यशपाल सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उन्होंने कहा कि आज स्वर्गीय पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती है। उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय का दर्शन समग्र विकास तथा जन-जन के कल्याण पर केन्द्रित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में इस दर्शन के अनुरूप आमजन को सहायता पहुंचाने के लिए सफल कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत नवम्बर तक मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया जाएगा।