समाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से नशे के प्रति लोगो  किया जागरुक ! 

कुल्लू।   सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा अनुमोदित गीत संगीत कला मंच बंजार  के कलाकारों  ने बस आडा भुंतर  और कुल्लू के बस स्टैंड में किया लोगों  को नशे  प्रति नाटक और गीत संगीत  के जरिए किया  लोगों को जागरुक  उन्होंने बताया नशा कई प्रकार का होता है जैसे कि बीडी, सिगरेट, गुटका खैनी, अफीम, चिट्टा,  भांग, आदि विभिन्न प्रकार का होता  है उन्होंने इनके रोकथाम के बारे में भी लोगों को दी जानकारी! रमेश सराजी,  टेला सोनी,बी,एस राणा,रीना,देवी भास्कर , नरेंद्र मेहता, अनिता भारती, देव माईकल आदि ने अहम भूमिका निभाई!