बाड़का पंचायत में आशीर्वाद दिवस आयोजित

चंबा। बाड़का ग्राम पंचायत में आज सेवा सप्ताह के अंतर्गत आशीर्वाद दिवस आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत बाड़का के प्रधान प्रहलाद कुमार देवल ने बताया कि इस अवसर पर युवाओं द्वारा बुजुर्गों के सम्मान का संकल्प लिया गया।
प्रधान ग्राम पंचायत बाड़का ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। तहसील  कल्याण अधिकारी राज बहादुर भी इस अवसर पर मौजूद रहे।