बीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम शुक्रवार देर शाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 70 फीसदी रहा।
डीएवी कॉलेज कांगड़ा की अंकिता शर्मा ने
डीएवी कॉलेज कांगड़ा की अंकिता शर्मा ने सर्वाधिक 9.31 सीजीपीए हासिल कर प्रदेश भर में टॉप किया है, जबकि राजधानी शिमला के सेंट बीड्स कॉलेज की छात्राओं ने दूसरे और तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।
परीक्षा में कुल 14,954 छात्र अपीयर हुए थे, इनमें से 10,504 ने परीक्षा उर्तीण की है।
सेंट बीड्स कॉलेज की छात्रा आंचल शर्मा ने 9.26 सीजीपीए के साथ दूसरा जबकि गौरी शर्मा ने 9.16 सीजीपीए के साथ तीसरा स्थान पाया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा समाप्त होने के एक माह पांच दिन के बाद विवि ने यह परिणाम घोषित किया है। इस कोर्स में सबसे अधिक 1,111 छात्र-छात्राओं की कंपार्टमेंट आई है और 281 फेल हुए हैं।