राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला के लिए झूलों और डोम की लगेगी खुली बोली

बिलासपुर ।    राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला में इस बार  झूलों तथा डोम की खुली बोली लगाई जाएगी।  यह जानकारी एसडीएम सदर  बिलासपुर अभिषेक गर्ग ने दी ।
उन्होंने बताया कि झूलो की खुली बोली 28 फरवरी 2023 को दोपहर 2ः30 बजे  की जाएगी तथा डोम की खुली बोली 2 मार्च 2023 को दोपहर 2ः30 पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक बोली दाता  28 फरवरी 2023 को दोपहर 1ः00 बजे से पहले संबंधित दस्तावेज जमा करवाएं।