शिक्षा मंत्री ने टूटूपानी में 6.69 करोड़ से निर्मित सेब ग्रेडिंग और पैकिंग हॉउस का किया उद्घाटन
शिक्षा मंत्री ने किया स्कूल भवन का उद्घाटन
रोहित ठाकुर ने कुठाड़ी पंचायत के अंतर्गत नालाबन में 14 लाख 20 हज़ार रुपए की लागत से निर्मित राजकीय उच्च विद्यालय नालबान के भवन का उद्घाटन किया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरे नावर क्षेत्र में 15 करोड़ रुपए से स्कूल भवन के निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिनमें 3 करोड़ 52 लाख रुपए से निर्माणाधीन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यायल कुठाड़ी का भवन भी शामिल है। प्रदेश में सभी विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध हो, सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में महत्वपूर्ण और प्रभावी कदम उठा रही है।
वन महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर किया पौधारोपण
रोहित ठाकुर ने वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत वन क्षेत्र टूटूपानी में किये गए पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और देवदार का पौधा रोपित किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के दृष्टिगत इस प्रकार के पौधारोपण कार्यक्रम अपनी एक अलग महत्ता रखते है और इसे एक अभियान के रूप में हम सभी को अपनाना होगा। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि आज रोपे गए देवदार के पौधे भविष्य में अवश्य बड़े वृक्ष बनेंगे और इस धरती को जल, छाया और स्वच्छ वायु देंगे।
भवनों के निर्माण कार्य का किया निरिक्षण
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक एचपीएमसी डॉ. ऋचा वर्मा, ज़िला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, अतिरिक्त निदेशक सनी शर्मा, उपमंडलाधिकारी रोहड़ू, डीएसपी रोहड़ू, कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष जुब्बल-नावर-कोटखाई मोतीलाल डेरटा, पूर्व एचपीएमसी निदेशक लायक राम ओस्टा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुनी लाल नरसेठ, स्थानीय पंचायत प्रधान ललित संगरेल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष (जुब्बल) दीपक कालटा, (कोटखाई) अतुल चौहान, बीडीओ रोहड़ू के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.