शिक्षा मंत्री ने टूटूपानी में 6.69 करोड़ से निर्मित सेब ग्रेडिंग और पैकिंग हॉउस का किया उद्घाटन 

शिमला 
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज नावर क्षेत्र के दौरे पर थे, जहाँ उन्होंने ग्राम पंचायत कुठाड़ी के अंतर्गत टूटूपानी में 6 करोड़ 69 लाख रूपये की लागत से निर्मित 5600 टन क्षमता (पूरे सेब सीजन) वाले सेब ग्रेडिंग और पैकिंग हॉउस का उद्घाटन किया। यह निर्माण एचपीएमसी के माध्यम से विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित बागवानी विकास योजना के अंतर्गत हुआ है, जिसके कार्य की शुरुआत पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में की गई थी और अब इस कार्य को पूरा किया गया है। इस योजना के तहत 1135 करोड़ स्वीकृत हुए थे, जिसके अंतर्गत गुम्मा, रोहड़ू, कुमारसैन, और किन्नौर में विभिन्न कोल्ड स्टोर्स का निर्माण हुआ है।
रोहित ठाकुर ने बताया कि नावर क्षेत्र सेब बहुल क्षेत्र है और सेब बागवानी को बदलते समय के साथ विश्व पटल पर लाने की आवश्यकता है। इस दिशा में ऐसे विकास कार्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिससे सेब बागवानी को नयी तकनीकों से जोड़ा जाए और बागवानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके। प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये गए है, जिनमें यूनिवर्सल कार्टन को लागू करना ऐतिहासिक और प्रभावी निर्णय है।
विकास कार्यों की चर्चा करते हुए रोहित ठाकुर ने बताया कि सेब बागवानी एवं चहूंमुखी विकास के मद्देनज़र नावर क्षेत्र में कई सड़कों को पक्का किया गया है और नयी सड़कों का निर्माण भी हुआ है, जिसमें इस क्षेत्र की सबसे पुरानी और महत्वपूर्ण  घणासीधार खदराला सड़क को 9 करोड़ 50 लाख रुपए व्यय कर पक्का किया गया है। इसके अतिरिक्त टूटूपानी-नालाबन सड़क को प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण-4 के अंतर्गत 8 करोड़ 62 लाख रुपए की राशि से वित्त पोषण के लिए भेजा गया है और शीघ्र ही इस सड़क को पक्का किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 78 लाख रुपए की लागत से आयुर्वेदिक उप केंद्र का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।

शिक्षा मंत्री ने किया स्कूल भवन का उद्घाटन
रोहित ठाकुर ने कुठाड़ी पंचायत के अंतर्गत नालाबन में 14 लाख 20 हज़ार रुपए की लागत से निर्मित राजकीय उच्च विद्यालय नालबान के भवन का उद्घाटन किया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरे नावर क्षेत्र में 15 करोड़ रुपए से स्कूल भवन के निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिनमें 3 करोड़ 52 लाख रुपए से निर्माणाधीन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यायल कुठाड़ी का भवन भी शामिल है। प्रदेश में सभी विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध हो, सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में महत्वपूर्ण और प्रभावी कदम उठा रही है।

वन महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर किया पौधारोपण
रोहित ठाकुर ने वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत वन क्षेत्र टूटूपानी में किये गए पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और देवदार का पौधा रोपित किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के दृष्टिगत इस प्रकार के पौधारोपण कार्यक्रम अपनी एक अलग महत्ता रखते है और इसे एक अभियान के रूप में हम सभी को अपनाना होगा। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि आज रोपे गए देवदार के पौधे भविष्य में अवश्य बड़े वृक्ष बनेंगे और इस धरती को जल, छाया और स्वच्छ वायु देंगे।

भवनों के निर्माण कार्य का किया निरिक्षण

रोहित ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठाड़ी एवं आयुर्वेदिक उप-स्वास्थ्य केंद्र घासनी के भवन के निर्माण कार्यों का निरिक्षण भी किया।

इस अवसर पर 
प्रबंध निदेशक एचपीएमसी डॉ. ऋचा वर्मा, ज़िला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, अतिरिक्त निदेशक सनी शर्मा, उपमंडलाधिकारी रोहड़ू, डीएसपी रोहड़ू, कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष जुब्बल-नावर-कोटखाई मोतीलाल डेरटा, पूर्व एचपीएमसी निदेशक लायक राम ओस्टा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुनी लाल नरसेठ, स्थानीय पंचायत प्रधान ललित संगरेल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष (जुब्बल) दीपक कालटा, (कोटखाई) अतुल चौहान, बीडीओ रोहड़ू के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.